December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

विश्व दिव्यांग दिवस- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिव्यांगों को बड़ी सौगात, कृत्रिम अंगों पर दोगुना अनुदान, पुरस्कार राशि बढ़ाई !!

उत्तराखंड;  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को कई बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को परीक्षाओं में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार की धनराशि पांच से बढ़ाकर आठ हजार रुपये व कृत्रिम अंग अनुदान की धनराशि को 3500 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये किया जाएगा। दिव्यांग पेंशन योजना को सरलीकृत करते हुए ऐसे समस्त दिव्यांग भी पेंशन के पात्र होंगे, जिनके पुत्र या पौत्र 20 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

मिली जानकारी के अनुसार,  समाज कल्याण विभाग की ओर से सुभाष रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री ने 32 दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, मानपत्र एवं पांच-पांच हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। दिव्यांगजन अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी सकारात्मक सोच एवं दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें, तो सब कुछ करना संभव है।

सीएम कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए वर्ष 2022-23 में 155 करोड़ की व्यवस्था की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग भाई-बहनों को 1500 रुपये की मासिक पेंशन दी जा रही है। सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनों के लिए क्षैतिज आरक्षण तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत किया गया है। प्रत्येक जिले में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजनों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रमुख सचिव समाज कल्याण एल. फैनई, निदेशक समाज कल्याण बीएल. फिरमाल, आयुक्त दिव्यांगजन कर्मेन्द्र सिंह, निदेशक जनजाति कल्याण संजय टोलिया आदि मौजूद रहे।

संपादन: अनिल मनोचा

news