हरिद्वार; प्रशासन ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के व्यापारियों को अतिक्रमण खुद हटाने के लिए दो दिन का समय दिया है। इसके बाद भी अतिक्रमण न हटाने वालों को एसडीएम पूरण सिंह राणा ने जेसीबी चलाकर कार्रवाई की चेेतावनी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एसडीएम राणा ने तहसील स्थित अपने कार्यालय में हरकी पैड़ी क्षेत्र के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें हरकी पैड़ी क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला, अपर रोड, ललतारौ पुल व मोती बाजार आदि क्षेत्र में दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण पर चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण के कारण हरकी पैड़ी क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अतिक्रमण को हटाया जाना जरूरी है।
व्यापारियों को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई से नुकसान का सामना करना न पड़े। इसलिए उन्हें दो दिन का समय स्वयं अतिक्रमण हटाने का दिया जाता है। लेकिन इसके बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन की ओर से स्वयं जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस दौरान होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी फिर उन्हीं की होगी।
इस मौके पर लोक निर्माण अधिशासी अभियंता एसके तोमर, शहर व्यापार के मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, विरेंद्र शर्मा बल्ली, बलदेव बृजवासी, मोहित धींगरा, सूरज अरोड़ा, अंकित जोशी आदि मौजूद रहे।