December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- कुलपतियों की बैठक में हुआ निर्णय, चौबीस दिसंबर को विवि और कॉलेजों में एक साथ होंगे छात्रसंघ चुनाव !!

उत्तराखंड;  तीन राजकीय विश्वविद्यालयों और 119 राजकीय महाविद्यालयों में एक साथ 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। देहरादून में राजकीय विवि के कुलपतियों की बैठक में छात्रसंघ चुनाव कराने पर निर्णय हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार,  कोविड महामारी के कारण प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जा सके थे, लेकिन महामारी का प्रभाव कम होने के बाद विवि और महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य तो सामान्य हो गया, लेकिन छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं हो पाए। इसकी मांग को लेकर पूरे प्रदेश में छात्र संगठनों के बैनर तले छात्र आंदोलन कर रहे थे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने छात्रसंघ चुनाव जल्द तय होने के संकेत दिए थे।

श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बताया कि बुधवार को श्रीदेव सुमन विवि, सोबन सिंह जीना विवि और कुमाऊं विवि के कुलपतियों और कुलसचिवों ने दून में बैठक की, जिसमें छात्रसंघ चुनाव कराने पर निर्णय लिया।

कहा कि छात्रसंघ चुनाव की तारीख से पहले चुनाव की सभी तैयारियां करने के निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। सभी महाविद्यालयों को छात्रसंघ चुनाव की आचार संहिता और चुनाव अधिकारी बनाने का एक कार्यक्रम अलग से जारी होगा।

छात्रों ने हड़ताल की खत्म
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने  छात्रसंघ चुनाव को लेकर पत्र जारी कर दिया है। इससे पूर्व कुलसचिव ने छात्र नेताओं को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई।

छात्रसंघ चुनाव की मांग के लिए मंगलवार सुबह छात्रनेता शुभम बिष्ट और गुरकीरत सिंह भुल्लर ने विवि के मुख्य गेट के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। दोनों छात्रनेता रातभर भूख हड़ताल पर डटे रहे। बुधवार सुबह करीब 11 बजे कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा की तब दोनों ही छात्र नेताओं ने भूख हड़ताल समाप्त की।

कुलसचिव चंद्रा ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक हुई। इसमें तय किया गया है कि 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव आयोजित किए जाएंगे। भूख हड़ताल के दौरान कंचन भट्ट, भास्कर भट्ट, सिमरन पांडे, जयदीप सिंह, श्रद्धा सिंह, निशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

24 दिसंबर को कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होंगे। विवि की ओर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अधिकतर परीक्षाफल विवि ने जारी कर दिए हैं। शेष जल्द जारी कर उनमें प्रवेश शुरू कर दिए जाएंगे।
– दिनेश चंद्रा, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक कुमाऊं विवि

विवि के फैसले का स्वागत करता हूं। दो वर्ष बाद परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव होने जा रहें है। चुनाव न होने के चलते बीते वर्षों में विद्यार्थियों को कई दिक्कतें झेलनी पड़ी थी। इस बार चुनाव होने से छात्रों को उन समस्याओं ने गुजराना नहीं पड़ेगा।
– शुभम बिष्ट, भूख हड़ताल पर बैठक छात्रनेता

संपादन: अनिल मनोचा
news