December 26, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- रिश्वत लेते पकड़े गए पार्सल सुपरवाइजर के बिगड़े बोल, मेरा रौब देखना, आरोपी सीबीआई वालों से बोला !!

देहरादून;  कारोबारी से रिश्वत लेते पकड़े गए चीफ पार्सल सुपरवाइजर के दून स्थित घरों पर भी सीबीआई ने छापे मारे। यहां से विभिन्न संपत्तियों के दस्तावेज कब्जे में लेकर बैंक खातों की जानकारी ली गई। इधर, सीबीआई ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने बृहस्पतिवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन के चीफ पार्सल सुपरवाइजर आरएस तोमर को सात हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। आरोपी ने एक कारोबारी का पार्सल जल्दी भिजवाने के नाम पर दो बार में यह रिश्वत मांगी थी।

आरोपी अधिकारी मूल रूप से जौनसार क्षेत्र का रहने वाला है। उसके घर देहरादून में लांघा रोड और पंडितवाड़ी में हैं। सीबीआई की टीम ने बृहस्पतिवार देर रात दोनों घरों में छापे मारे। यहां से संपत्तियों के दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। इसके अलावा बैंक पासबुक भी बरामद हुई है।

सीबीआई ने बृहस्पतिवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन के चीफ पार्सल सुपरवाइजर आरएस तोमर को सात हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। आरोपी ने एक कारोबारी का पार्सल जल्दी भिजवाने के नाम पर दो बार में यह रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई से कहा… मेरा रौब देखना : सीबीआई की टीम जब आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो उसने धमकाया भी था। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अधिकारी ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि अभी तुम मेरा रौब देखोगे। कोर्ट में देखना कौन-कौन मुझसे मिलने आता है। बताया जा रहा है कि अधिकारी का कोई रिश्तेदार पुलिस में बड़ा अफसर है। कई अन्य रिश्तेदार भी कई बड़ी पोस्ट पर हैं।

सोता नहीं तो बुधवार को पकड़ा जाता : सीबीआई के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को बुधवार को ही पकड़ने की योजना थी। टीम वहां पहुंच भी गई। लेकिन, जिस वक्त उसने रिश्वत लेने के लिए बुलाया, तब तक वह सो गया था। कारोबारी ने फोन किया तो उसने नहीं उठाया।

संपादन: अनिल मनोचा

news