हरिद्वार; नौकर के साथ कुकर्म के आरोप में फंसे डॉ. विनोद आर्य के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नौकर के हाथ से खून निकल रहा है और डॉ. विनोद आर्य खुद उसके हाथ पर पट्टी बांधते हुए नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार की एक महिला ये कहती सुनाई दे रही हैं कि तुम खुद हाथ काटकर आखिर हमें क्यों ब्लैकमेल कर रहे हो। नौकर भी ये कहता सुनाई दे रहा है कि मेरा घर गिरवी रखा है। सर ने कहा था मैं तेरा इलाज कराऊंगा।
नौकर और डॉ. विनोद आर्य व उनके परिवार का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपों के लेकर भी चर्चाएं होने लगी हैं। नौकर के हाथ से खून बह रहा है। सिर पर भी पट्टी बंधी दिख रही है। नौकर 1.50 लाख की मदद की बात कहता सुनाई दे रहा है।
परिवार की महिला कह रही है कि तुम हमें ब्लैकमेल कर रहे हो। अगर तुम परेशान हो तो हमें ब्लैकमेल करोगे। पौड़ी में विनोद आर्य को छोड़कर वापस आने के बाद का ये वीडियो बताया जा रहा है। बताया गया कि नौकर का एक्सीडेंट भी हुआ था। इसके बाद विनोद आर्य के घर पहुंचकर उसने अपने हाथ की नस काट ली थी। फिलहाल, पुलिस वीडियो की भी जांच में जुट गई है।