December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

अटल निर्मल नगर पुरस्कार की राशि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये की जाएगी, मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को दी सौगात, सस्ते मकान के साथ मिलेगा पांच हजार का सामान !!

उत्तराखण्ड;  प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत सस्ते मकान पाने वाले लोगों को अब सरकार घर का सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अटल निर्मल नगर पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।सोमवार को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले निर्मल नगरों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के नौ निकायों को अटल निर्मल पुरस्कार और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत पांच निकायों को स्वच्छ गौरव सम्मान प्रदान किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार,  मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अटल निर्मल नगर पुरस्कार की राशि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये की जाएगी। इसमें नियमानुसार कैंट क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा।  उन्होंने यह भी घोषणा की कि पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत मकान का आवंटन होने के बाद लाभार्थियों को घर का सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री में चारधाम यात्राकाल में काम करने वाले पर्यावरण मित्रों को भोजन, गरम वर्दी के लिए अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। वहीं, निकाय केंद्रीयकृत सेवा के कर्मचारियों के पेंशन देयकों के भुगतान को राज्य वित्त आयोग से एक प्रतिशत की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यक्रम में सीएम धामी ने नगर निगम देहरादून, नगर पालिका मुनिकीरेती और नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा नगर निगम हरिद्वार, कैंट बोर्ड लंढौर, नगर पालिका रामनगर, डोईवाला और नरेंद्रनगर को स्वच्छता गौरव सम्मान दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दून कैंट स्वच्छता चौपाल का लोगो भी लांच किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित निगमों के मेयर, अधिकारी मौजूद रहे।

संपादन : अनिल मनोचा

news