उत्तराखण्ड; अंकिता हत्याकांड के मुख्य गवाह पुष्प की ओर से हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद ही उसने यह वीडियो डिलीट भी कर दिया। हालांकि, यह नया वीडियो था या कोई पुराना इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में भी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस वीडियो को रिट्रीव करने का भी प्रयास किया जा रहा है। अब इस वीडियो से कितनी सहायता पुलिस को मिलेगी यह जानकारी वीडियो के सामने आने के बाद ही मिल सकती है। दूसरी ओर नार्को टेस्ट का फैसला अंकित की हां या ना पर ही निर्भर है लेकिन उसकी हां और ना दोनों ही पुलिस की कहानी की पुष्टि करेंगे।
यदि वह हां करता है तो छुपे राज उगले जाने की संभावना है। अगर ना करता है तो उस पर अब तक लगे आरोपों को बल मिलेगा। इससे तीनों आरोपियों पर दोष सिद्ध करने में और भी ज्यादा आसानी होगी। बता दें कि अंकिता हत्याकांड में पुलिस ने पिछले दिनों तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी। इनमें से पुलकित और सौरभ ने तो सहमति दे दी थी लेकिन अंकित ने 10 दिन का समय मांगा था। इस पर न्यायालय ने सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तिथि नियत की थी।
संपादन: अनिल मनोचा