उत्तराखंड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशासन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया। सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना गेम चेंजर साबित हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर आशा व्यक्त कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आगे भी इसी मनोयोग से काम करेंगे। वाजपेयी जी का जीवन देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। देश में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण की बात हो या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी दूरगामी सोच वाली परियोजना या फिर परमाणु परीक्षण जैसे साहसी कदम की बात हो।
वाजपेयी जी ने देश के विकास के लिए अलग लकीर खींचने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेजी से विकास के पथ आगे बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में राज्य को केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। 2025 तक उत्तराखंड को एक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।
संपादन: अनिल मनोचा