December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल की शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए नवनिर्मित शूटिंग रेंज का किया लोकार्पण ।

उत्तराखंड में न्याय पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों को भी अब प्रोत्साहन राशि मिलेगी। अभी तक इन खिलाड़ियों को सिर्फ प्रशस्ति पत्र दिया जाता था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के उद्घाटन पर यह घोषणा की।

मिली जानकारी के अनुसार,  मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर के प्रथम विजेता को 300, द्वितीय को 200 तथा तृतीय को 150 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने विकासखंड, जनपद और राज्य स्तर पर खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में भी 40-50 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की। ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ी को 300 की जगह अब 500 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, दूसरा स्थान पाने वाले को 200 की जगह 400 और तृतीय को 150 के बदले 300 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

शूटिंग रेंज का लोकार्पण : खेल महाकुंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय खेल की शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 31.18 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित शूटिंग रेंज का लोकार्पण किया।
संपादन: अनिल मनोचा
news