मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे सामान्य तौर पर रात 10 बजे के बाद बंद हो जाते हैं, लेकिन अब नववर्ष को देखते हुए प्रमुख पर्यटक स्थलों में मसूरी, नैनीताल, नई टिहरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, लैंसडौन समेत कई अन्य स्थानों पर होटल पैक हो चुके हैं। जीएमवीएन और केएमवीएन के प्रमुख होटलों में भी बड़ी संख्या में कमरों की बुकिंग हो चुकी है।
बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए सरकार ने यह छूट दी है। आदेश में कहा गया कि 30 दिसंबर 2022 से दो जनवरी 2023 तक जनहित में राज्य के सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे, चाय व खानपान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुली रखी जा सकेंगी, लेकिन सभी को सुसंगत नियमों का पालन भी करना होगा। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है।चार दिन तक 24 घंटे खुलेंगे अंग्रेजी शराब के ठेके : नए साल के जश्न के मद्देनजर अंग्रेजी शराब के ठेके 30 दिसंबर से दो जनवरी 2023 तक 24 घंटे खुले रहेंगे। शासन ने इसके आदेश जारी किए हैं। आबकारी सचिव हरिचंद सेमवाल के अनुसार, पर्यटन विभाग ने इस संबंध में अनुरोध किया था।