December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- कोरोना संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच बढ़ाने के दिए गए दिशा निर्देश, नए साल के जश्न में बढ़ सकती है चुनौती !!

उत्तराखंड; कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की ओर से अलर्ट के बाद भी प्रदेश में सैंपल टेस्ट में खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। प्रदेश में प्रतिदिन संक्रमित मामले बेहद सीमित हैं, लेकिन नए साल के जश्न में चुनौती बढ़ सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार,   नए साल के जश्न के लिए प्रदेश के पर्यटन स्थल में सैलानियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से खासतौर पर नए साल पर पर्यटक स्थलों पर संक्रमण को लेकर एहतियात बरतने और कोरोना संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए गए। प्रदेश सरकार की ओर से कोविड की एसओपी जारी कर जिलों को सैंपल जांच और भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने के लिए निर्देश दिए गए।

स्थ्य विभाग के मुताबिक 12 सरकारी पैथोलॉजी लैब की प्रतिदिन 15 हजार कोविड सैंपल जांच करने की क्षमता है। वर्तमान में प्रतिदिन औसतन एक हजार सैंपलों की जांच हो रही है। नए साल पर दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों की भीड़ से कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने की एक चुनौती है।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमित मामले पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। प्रदेश में अभी तक सीमित मामले ही सामने आ रहे हैं। जिलों को निर्देश दिए गए है कि अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले सर्दी, जुकाम, खांसी से ग्रसित मरीजों की कोविड जांच की जाए। केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार अस्पतालों में संदिग्धों की कोविड जांच की जा रही है।

प्रदेश पांच नए संक्रमित मिले : बृहस्पतिवार को प्रदेश में 935 सैंपलों की जांच की गई है। इसमें देहरादून जिले में पांच संक्रमित मिले हैं। वर्तमान में कुल 26 सक्रिय मामले हैं। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में उपचार ले रहे हैं।

संपादन: अनिल मनोचा

news