December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

बनभूलपुरा के रेलवे अतिक्रमण मामले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हम कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे बढ़ेंगे !!

बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण; रेलवे भूमि अतिक्रमण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम धामी का बयान भी सामने आया है। सीएम धामी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि यह रेलवे की जमीन है। इस मामले में हम कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे बढ़ेंगे।

ये है मामला : बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा गफूर बस्ती में रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्तीकरण करने के आदेश दिए थे। इस जगह पर करीब 4365 अतिक्रमणकारी हैं। आदेश के बाद से ही लोग आशियाना बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

संपादन: अनिल मनोचा

news