देहरादून; राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए, जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं, जो सभी देहरादून के हैं। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन माह में यह दूसरी मौत है। छह कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अब प्रदेश में कोरोना के 33 एक्टिव केस बचे हैं।
संपादन: अनिल मनोचा