May 10, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- यूकेएसएसएससी सोमवार को जारी होगा रैंकर्स भर्ती का रिजल्ट, तीन अन्य भर्तियों की प्रक्रिया भी हुई शुरू !!

उत्तराखंड;  अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के सात भर्तियों पर शासन से फैसला लेने की अनुमति मिल गई। इस आधार पर जिन तीन भर्तियों के रिजल्ट जारी हो चुके हैं, आयोग उनकी प्रक्रिया शुरू कर रहा है, जिसके तहत रैंकर्स भर्ती का संशोधित परिणाम सोमवार को जारी होगा। दो भर्तियों पर अभी और समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद फैसला होगा।

मिली जानकारी के अनुसार, यूकेएसएसएससी ने 29 दिसंबर को एलटी भर्ती को क्लीन चिट दी थी, जिसके बाद इसके दस्तावेज का सत्यापन शेड्यूल जारी कर दिया था। सात भर्तियों पर निर्णय लेने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी जो कि शुक्रवार को मिल गई। अनुमति मिलते ही आयोग ने तय किया कि जिन भर्तियों के परिणाम जारी हो चुके हैं, उनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाएगी। जिन भर्तियों के अभी परिणाम नहीं आए, उनमें से एक-दो भर्तियों की और समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद अंतिम निर्णय होगा।

संभावना जताई जा रही है कि कोई भी भर्ती मुश्किल ही रद्द होगी। हालांकि, आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार किया। गौरतलब है कि शासन से निर्णय लेने की अनुमति की खबर अमर उजाला ने शुक्रवार के ही अंक में प्रकाशित की थी।

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि पुलिस विभाग में रैंकर्स भर्ती की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी। इसका संशोधित रिजल्ट जारी करने के साथ ही जिन दो सवालों पर सवाल उठे थे, उन पर विशेषज्ञ समिति के राय के तहत जवाब भी जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद इसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी किया जाएगा। रैंकर्स के 138 पदों के लिए इसकी परीक्षा 21 फरवरी 2021 को हुई थी। इसमें 10,437 उम्मीदवार शामिल हुए थे। दो सवालों को लेकर उम्मीदवार हाईकोर्ट गए थे, जिस पर आयोग ने निर्णय ले लिया है।

संपादन: अनिल मनोचा

news