December 27, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून; कोहरे के कारण एक कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में आगे बैठे दोनों लोगों की मौत हो गई। जबकि, पिछली सीट पर बैठी महिला और एक पुरुष घायल हो गए। सभी लोग ऋषिकेश एम्स जा रहे थे। घायलों को सामान्य चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार,  हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे प्रेमनगर से सेलाकुई के बीच हुआ। पुलिस के अनुसार, सहसपुर के बिरसनी निवासी अमर सिंह, उनके बेटे रविंद्र और सुजाता निवासी होरावाला को ऋषिकेश एम्स जाना था। उन्होंने कार चालक हरेंद्र को कोटड़ा कल्याणपुर से बुलाया। अलसुबह सभी ऋषिकेश की ओर चल दिए। रास्ते में बाला सुंदरी मंदिर के पास कोहरे के कारण कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को कार से निकाला और सुभारती अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने अमर सिंह पुत्र दुलाराम और हरेंद्र पुत्र योगेंद्र को मृत घोेषित कर दिया। जबकि, सुजाता और रविंद्र घायल हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

संपादन: अनिल मनोचा
news