जोशीमठ; मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि जोशीमठ में भू-धंसाव की जद में आने वाले सभी परिवारों को शिफ्ट किया जाएगा। वरिष्ठ अफसरों को मौके पर ही कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं, वे खुद उनसे पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। वहीं,मुख्य सचिव एसएस संधु ने भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने और दरारग्रस्त भवनों को मंगलवार से ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
तीन चरणों में होगा धवस्तीकरण, टूटेंगे मकान और होटल :
जोशीमठ के घरों में लाल निशन लगाने के बाद पुलिस-प्रशासन ने भी कमर कस ली है। धवस्तीरकण का कार्य तीन चरणों में किया जाएगा। अतिसंवेदनशील मकानों को पहले धवस्त किया जाएगा।
धवस्तीकरण से पहले क्षेत्र की बिजली काटी जाएगी
प्रशासन की टीम ने धवस्तीकरण से पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी बुलाया है। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बिजली काट दी है, ताकि धवस्तीकरण के दौरान किसी भी कर्मचारी को करंट न लग सके।
लोगों का भारी विरोध, बढ़ सकती हैं प्रशासन की मुश्किलें
धवस्तीकरण की कार्रवाई के बीच पुलिस-प्रशासन को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
संपादन: अनिल मनोचा