December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

जोशीमठ भू-धंसाव- होटल माउंट व्यू और मलारी इन की खिड़कियों के उतारे गए शीशे, जोशीमठ में होटलों के ध्वस्तीकरण का काम जारी !!

जोशीमठ;   भू-धंसाव के बाद चिन्हित किए गए होटल माउंट व्यू और मलारी इन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बृहस्पतिवार दोपहर बाद शुरू हो गई थी। आज शुक्रवार सुबह यहां होटल मलारी इन खिड़कियों के शीशे को निकाले जा रहे हैं। यहां पर लगी सभी विद्युत पोलों को हटाए जाने का कार्य भी किया जा रहा है। थाने के समीप विद्युत विभाग में अपना नया ट्रांसफार्मर शिफ्ट किया है।

मिली जानकारी के अनुसार,  सीबीआरआई की देखरेख में अगले एक सप्ताह में दोनों होटलों को जमींदोज कर दिया जाएगा। इस दौरान किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। दो दिन ऊहापोह की स्थिति के बाद बृहस्पतिवार को होटलों को डिस्मेंटल करने की कार्रवाई शुरू हुई। अपराह्न तीन बजे से बदरीनाथ हाईवे पर पुलिस-प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग लगा दी गई थी।

पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीमें भी होटलों में मुस्तैद हो गईं। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची क्रेन ने दोनों होटलों की छत से जनरेटर और पानी की टंकियों को बाहर निकाला। होटलों के आगे बिजली के खंभों को भी काटकर क्रेन से हटवाया गया।

संपादन: अनिल मनोचा

news