January 16, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- चोटियों पर हिमपात से पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की पड़ रही है ठंड, मौसम का बदला हुआ है मिजाज !!

उत्तराखंड;  चोटियों पर हिमपात से पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बीते दो दिनों से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार,  पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से अभी सर्दी के प्रकोप से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 14 से 19 जनवरी के बीच उत्तराखंड समेत आसपास के राज्यों में कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने और सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ सकती है।

संपादन: अनिल मनोचा

news