उत्तराखण्ड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ भू-धंसाव की आड़ में कुछ लोगों का अनावश्यक अलग तरह का एजेंडा चलाना ठीक नहीं है। वहां राष्ट्रीय महत्व की विकास योजनाओं पर काम हो रहा है, लेकिन कुछ लोग उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा ऐसे लोगों को इस तरह के काम नहीं करने चाहिए। जोशीमठ शहर को लेकर राज्य सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।
उन्होंने हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। उस पर काम भी हो रहा है। हम चाहते हैं कि सभी का पुनर्वास करें, सभी की भरपूर सहायता हो। उन्होंने कहा कि सरकार कोई कमी करने वाले नहीं है। लेकिन कुछ लोग इसकी आड़ में बेवजह अपना एजेंडा चलाएं, यह ठीक नहीं है।