महाराष्ट्र; के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद देहरादून पहुंचे वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि वह उत्तराखंड को स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे। वह उम्र के जिस पड़ाव पर हैं, पदों से दूर रहकर चिंतन-मनन में समय व्यतीत करना चाहते हैं। सक्रिय राजनीति में वापसी के सवाल को भगतदा टाल गए।
वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे देहरादून के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे। उनके आने से पहले ही वहां पार्टी के कार्यकर्ता व उनके समर्थक मौजूद थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भगतदा का एयरपोर्ट पर ही स्वागत किया। वे भगतदा के साथ उनके आवास पर भी पहुंचे। आवास पर पहुंचते ही समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोश्यारी का फूल मालाओं से स्वागत किया।