December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

सीएम धामी ने ओणी में संवाद कार्यक्रम में सुनी समस्याएं, कहा जी-20 सम्मेलन आयोजित होने से पूरी दुनिया में ओणी गांव की बनेगी अलग पहचान !!

नरेंद्रनगर;  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और जन संगठनों से संवाद किया। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओणी के प्रधान रविंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के लिए उनके गांव का चयन होने पर क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं।

सीएम ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में 20 देशों के अलावा नौ आमंत्रित देश और 15 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी आएंगे। सम्मेलन आयोजित होने से पूरी दुनिया में ओणी गांव की अलग पहचान बनेगी। पालिका सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में थौलधार ब्लॉक के उप्पू गांव में जगदंबा होम स्टे संचालक भरत सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने उद्योग विभाग से आठ लाख का ऋण लेकर होम स्टे शुरू किया।

दो साल में उन्होंने लगभग आठ सौ पर्यटकों को ठहराया है और अच्छा मुनाफा कमाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से होम स्टे के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम की तर्ज पर बुकिंग शुरू करने का सुझाव दिया। कोडारना की प्रधान सुनीता भट्ट ने बताया कि पंचायतीराज विभाग की ओर से उड़ीसा भ्रमण पर गए थे।

सफल मॉडल की कहानी बताने के लिए लगाए शिविर :  देवन गांव के मुन्ना सिंह पंवार ने बताया कि सहकारिता विभाग से जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन लेकर वे आजीविका चला रहे हैं। दिल्ली से लौटकर अपने गांव डडूर में मशरूम उत्पादन कर रहे सुशांत उनियाल ने गांव में सड़क बनाने की मांग की। सीएम ने डीएम को गांव में सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजने को कहा। स्यांसू के सुभाष रावत ने बताया कि कोरोना के दौरान सिंगापुर में मर्चेंट नेवी से नौकरी छूटने के बाद गांव में मत्स्य पालन शुरू किया। आज गांव में आठ यूनिट स्थापित कर 16 क्विंटल मछली उत्पादन कर रहे हैं।

छोल गांव निवासी पूजा देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में दो मकान बनाए जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को आवास की सुविधा मिल सकेगी। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभ ले चुके व्यक्तियों को अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सफल मॉडल की कहानी बताने के लिए विभाग शिविर लगाए। इस अवसर पर डीएम डा. सौरभ गहरवार, सीडीओ मनीष कुमार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर आदि मौजूद थे।

news