December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- राजभवन में वसंतोत्सव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से आगंतुकों के बैग ले जाए जाने पर लगाई गई रोक !!

देहरादून;  देहरादून राजभवन में वसंतोत्सव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से आगंतुकों के बैग ले जाए जाने पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा पॉलिथीन को भी प्रतिबंधित किया गया है। राजभवन सचिवालय में सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन ने 3 से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले वसंतोत्सव-2023 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने इसके निर्देश दिए।

सचिव राज्यपाल ने कहा वसंतोत्सव को लेकर समय से सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने पुष्प प्रदर्शनी के दौरान ट्रैफिक व पार्किंग की समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा वसंतोत्सव में आने वाले आंगतुकों के लिए पीने के पानी सहित मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था की जाए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए संस्कृति विभाग से आवश्यक समन्वय स्थापित किया जाए। सचिव ने कहा कि यह वर्ष अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, इसके लिए हमें अधिक से अधिक मिलेट्स फसलों को प्रचारित करने पर विशेष फोकस करना होगा।

news