उत्तराखण्ड; ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र के दौरान सचिवालय और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक रहेगी। अपरिहार्य स्थिति में कार्मिकों को छुट्टी की अनुमति दी जाएगी। बृहस्पतिवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि सदन में रखे जाने वाले विधेयक और प्रत्यावेदन, सवालों के जवाब समय से तैयार किए जाएं। भराड़ीसैंण में बुनियादी सुविधा बिजली और पानी की सुचारू आपूर्ति की जाए। सत्र के दौरान कनेक्टिविटी की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पहले से ही व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सत्र के लिए कार्मिकों की ड्यूटी भी समय से लगाई जाए।