राजधानी देहरादून; ट्रैफिक में वर्षों से सबसे बड़ी बाधा बने आढ़त बाजार को रेलवे स्टेशन रोड से शिफ्ट करने का मसौदा आखिरकार तैयार कर लिया गया है। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने पटेलनगर में नई जगह तलाशी है। आढ़त एसोसिएशन ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। आढ़तियों ने मांग रखी है कि नए बाजार में उन्हें लागत मूल्य के आधार पर दुकान या जगह का स्वामित्व दिया जाए ताकि मालिकाना हक को लेकर विवाद न हो।
आढ़तियों के साथ प्रशासनिक अफसरों की बैठक में एमडीडीए ने आढ़त बाजार को पटेलनगर बाजार पुलिस चौकी के पीछे स्थित सरकार की भूमि पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव पेश किया। आढ़त एसोसिएशन ने प्रस्ताव पर अपनी सहमति देकर कुछ मांगें रखीं। कहा, आढ़त व्यापारियों और अफसरों की संयुक्त कमेटी बनाकर बाजार शिफ्टिंग का कार्य किया जाए।
100 बीघा जमीन पर एमडीडीए बनाएगा नया आढ़त बाजार : एमडीडीए पटेलनगर में करीब 100 बीघा जमीन पर नया आढ़त बाजार बनाएगा। इस पर सभी आढ़तियों से बात कर सहमति ले ली गई है। पूरा बाजार शिफ्ट करने के लिए करीब 200 दुकानों की जरूरत पड़ेगी। ये दुकानें 100 से 400 वर्गमीटर तक की होंगी। इनमें दुकानों के साथ गोदाम भी होंगे। उनका कहना है कि आढ़त बाजार में लगने वाले जाम के कारण सारा व्यापार चौपट हो चुका है। इसलिए बाजार शिफ्ट करना ही अंतिम विकल्प है। वहीं, व्यापारियों ने मांग रखी है कि एमडीडीए आढ़त बाजार का नक्शा तैयार करे। इसके बाद सहमति के आधार पर दुकानों का आवंटन करा लिया जाएगा।