December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- बजट सत्र में सदन संचालन के लिए कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में दो दिन का एजेंडा हुआ तय, भराड़ीसैंण पहुंची सरकार !!

उत्तराखण्ड;  बजट सत्र में सदन संचालन के लिए कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में दो दिन का एजेंडा तय हुआ है। 13 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा जबकि 14 मार्च को विधायी कार्य के साथ अभिभाषण पर चर्चा होगी। इसी दिन दोबारा से कार्यमंत्रणा की बैठक में आगे के सत्र के लिए एजेंडा तय किया जाएगा। 15 मार्च को सरकार सदन में बजट पेश करेगी।

रविवार को भराड़ीसैंण विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। जिसमें सदन संचालित करने के लिए दो दिन का एजेंडा तय किया गया। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सत्ता पक्ष के विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, बसपा के मोहम्मद शहजाद मौजूद थे।

मुख्यमंत्री बजट सत्र के लिए भराड़ीसैंण पहुंचे : ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज से शुरू होने वाले बजट सत्र के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को भराड़ीसैंण पहुंच गए। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री, विधायक, शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण पहुंच कर राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) से शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी मिले। इस दौरान सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से सत्र की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की।

बजट सत्र से पहले पहाड़ में मौसम खराब : ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के लिए सरकार के पहुंचते ही पहाड़ों में मौसम खराब हो गया है। दोपहर बाद मौसम में आए बदलाव से भराड़ीसैंण में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई। तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। भराड़ीसैंण विधानसभा में सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए सरकार गैरसैंण पहुंच गई है। रविवार को सुबह से ही मंत्रियों, विधायकों के साथ ही अधिकारी भराड़ीसैंण पहुंचने शुरू हो गए थे। दोपहर बाद अचानक मौसम खराब होने भराड़ीसैंण में जोरदार बारिश के साथ ओले पड़े। इससे सत्र की व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुईं। तापमान में गिरावट आने से भराड़ीसैंण में ठंड बढ़ गई है। जिससे मंत्री और अधिकारी भी कमरों में ही दुबके रहे।

news