December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

भराड़ीसैंण- विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सीएम धामी ने युवाओं को स्वस्थ रहने का दिया संदेश !!

भराड़ीसैंण; विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज सीएम धामी ने युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। सीएम धामी ने सुबह भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में सूर्य नमस्कार के उपरांत शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक निकले। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों और युवाओं के साथ संवाद करते हुए युवा पीढ़ी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज विधानसभा सत्र का आगाज हो गया है। जोकि 18 मार्च तक चलेगा। सीएम धामी भी सत्र में पहुंच चुके हैं। विधानसभा सत्र के दौरान सदन के सीएम पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी अपनी-अपनी परीक्षाओं से गुजरेंगे। इस बार करीब आठ महीने बाद सत्र हो रहा है। इस अवधि में तीनों दिग्गजों ने अपने-अपने किस्म की राजकाज से लेकर सियासी उलटबाजी देखी हैं।

विपक्ष के तरकश में मुद्दों के तीर इकट्ठे हुए हैं। उसके तरकश से निकलने वाले तीरों को सत्तापक्ष का कवच किस हद तक रोक पाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के सामने भराड़ीसैंण में अपने पहले सत्र को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने की चुनौती है।

पुष्कर सिंह धामी: विपक्ष के चक्रव्यूह को है भेदना : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने उनकी सरकार को विपक्ष के हमले से बचाने की चुनौती है। उन्हें रोजगार, भर्ती घोटाला और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर न सिर्फ विपक्ष के प्रश्नों के उत्तर देने हैं बल्कि विपक्षी हमलों का नाकाम करने का दबाव भी उन पर रहेगा। विपक्ष ने उनकी घेराबंदी के लिए जो चक्रव्यूह तैयार किया है।
news