रूड़की; नशा करने के लिए रुपये मांगने पर छोटे भाइयों ने बड़े के सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। मृतक की गर्दन के पास कुल्हाड़ी के भी निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में कुल्हाड़ी से हमला करते समय वह खुद ही इसकी चपेट में आ गया। बड़ी बहन बीच बचाव के लिए आई तो उसे भी चोंट आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित लिब्बहरेड़ी गांव निवासी सचिन और उसके दो छोटे भाई आकाश व विकास गन्ना चरखी में मजदूरी करते हैं। बुधवार रात सचिन अपनी मां मुन्नी और छोटे भाइयों से नशे करने के लिए रुपये मांग रहा था। उन्होंने इनकार किया तो सचिन ने उनकी पिटाई कर घर से निकाल दिया। बताया जा रहा है कि सचिन की बड़ी बहन निवासी मन्नाखेड़ी को इसकी जानकारी मिली तो वह रात में ही मायके आ गई। बहन ने किसी तरह से मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर सचिन फिर से भाइयों से झगड़ा करने लगा। सचिन ने कुल्हाड़ी से भाइयों पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आई बहन के हाथ में भी कुल्हाड़ी लग गई और वह घायल हो गई। सचिन ने दूसरा वार किया तो भाइयों ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इसी दौरान कुल्हाड़ी के वार की चपेट में खुद सचिन आ गया और जमीन पर गिरकर उसकी मौत हो गई। सचिन की मौत के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए।