हरिद्वार; सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक मूलरूप से जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का निवासी है।
युवती का आरोप है कि उसकी जान-पहचान बीते वर्ष युवक के साथ हुई थी। जान पहचान बढ़ी तो घर में आना-जाना भी शुरू हो गया। आरोप है कि उनके बातों में फंसाकर शादी करने का प्रस्ताव रखा।