April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हरिद्वार- हरिद्वार की युवती से यूपी के युवक ने दो बार कराया गर्भपात, किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी !!

हरिद्वार;  सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक मूलरूप से जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का निवासी है।

युवती का आरोप है कि उसकी जान-पहचान बीते वर्ष युवक के साथ हुई थी। जान पहचान बढ़ी तो घर में आना-जाना भी शुरू हो गया। आरोप है कि उनके बातों में फंसाकर शादी करने का प्रस्ताव रखा।

आरोप है कि आरोपी युवक ने युवती के घर में आकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जिसमें वह दो बार गर्भवती भी हुई। आरोप है कि युवक ने दोनों बार युवती का गर्भपात करा दिया। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने उससे किनारा करना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

वह जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी जुबेर अहमद निवासी पिरांना, छितोनिया जिला लखीमपुर खीरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

news