उत्तराखण्ड; खेल विभाग के संयुक्त निदेशक अजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक, एथलीट मानसी नेगी को शासनादेश होने पर खेल कोटे से नौकरी दी जाएगी। मानसी सहित करीब 70 खिलाड़ियों को 24 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुरस्कृत करेंगे। इसके अलावा डीबीटी के माध्यम से मानसी को 8,87,500 रुपये की धनराशि दी जाएगी।
विभाग के संयुक्त निदेशक ने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मानसी नेगी को तीन अक्तूबर 2019 में सेंटर ऑफ एक्सलेंस के लिए चयनित किया गया। कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए उन्हें दो लाख 35 हजार की पुरस्कार राशि दी गई। सेंटर ऑफ एक्सलेंस में प्रशिक्षक अनूप बिष्ट की देखरेख में उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वर्ष 2019 में उन्हें 4,485 रुपये की खेल किट एवं वर्ष 2021 में 9,313 रुपये की खेल किट उपलब्ध कराई गई, लेकिन वर्ष 2020 में कोविड के कारण कॉलेज बंद होने की वजह से उन्हें खेल किट उपलब्ध नहीं कराई गई। विभाग के संयुक्त निदेशक ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए टीए, डीए के रूप में उन पर 1,10,552 की धनराशि व्यय की गई।