December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

चारधाम यात्रा- मार्गों पर मजबूत स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार ने केंद्र से पाँच करोड़ की की मांग !!

चारधाम यात्रा; चारधाम यात्रा मार्गों पर मजबूत स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार ने केंद्र से 500 करोड़ की मांग की है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को योजना का प्रस्तुतीकरण दिया, जिसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप दे दिया गया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि नई योजनाओं के तहत चारधाम के अंतर्गत आने वाले पांच चिकित्सा इकाईयों के उच्चीकरण के साथ ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब सहित कार्डिक यूनिट, ट्रामा सेंटर व मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर तैनात चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कार्मिकों को प्रोत्साहन भत्ता भी देने की योजना है।

डॉ.रावत ने बताया कि हर साल चारधाम यात्रा पर देशभर से लाखों यात्री आते हैं। लेकिन इन स्थानों पर सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते यात्रियों को समुचित सुविधा नहीं मिल पाती। इसे देखते हुए पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित बैठक में चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण के लिए अलग पैकेज की मांग रखी गई थी। जिसकी विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जा रही है। जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण के लिए करीब 500 करोड़ की मांग की गई है।
500 करोड़ से ये होंगे काम : इस प्रस्ताव के तहत जोशीमठ, गुप्तकाशी, भटवाड़ी, पुरोला व बड़कोट चिकित्सा इकाईयों के उच्चीकरण के लिए 150 करोड़, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब सहित कार्डिक यूनिट, ट्रामा सेंटर व मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की स्थापना के लिए 27 करोड़, विभिन्न स्थानों पर ट्रांजिट हास्टल एवं स्वास्थ्य कुटीर की स्थापना हेतु 37 करोड़, मानव संसाधन के वेतन भत्तों और प्रोत्साहन राशि के लिए 270 करोड़, कार्डिक मोबाइल वैन, एंबुलेंस के लिए 1.5 करोड़, जनजागरूकता चिकित्सकों व कार्मिकों के विशेष प्रशिक्षण को दो करोड़ और विभिन्न मेडिकल उपकरणों के लिए 6.5 करोड़ शामिल है।

विभागीय मंत्री ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर देश के अन्य राज्यों से भी मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों को यात्राकाल के लिए चारधाम यात्रा में तैनात करने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी, ताकि देशभर से उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ.विनीता शाह, डॉ.सुजाता सहित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट की टीम व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
news