चारधाम यात्रा; चारधाम यात्रा मार्गों पर मजबूत स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार ने केंद्र से 500 करोड़ की मांग की है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को योजना का प्रस्तुतीकरण दिया, जिसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप दे दिया गया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि नई योजनाओं के तहत चारधाम के अंतर्गत आने वाले पांच चिकित्सा इकाईयों के उच्चीकरण के साथ ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब सहित कार्डिक यूनिट, ट्रामा सेंटर व मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर तैनात चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कार्मिकों को प्रोत्साहन भत्ता भी देने की योजना है।