December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में एथलेटिक्स में उन्नीस राष्ट्रीय खिलाड़ियों को नकद धनराशि से किया पुरस्कृत !!

उत्तराखंड;  उत्तराखंड में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में एथलेटिक्स में 19 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को नकद धनराशि से पुरस्कृत किया। पायल को आठ लाख और मानसी नेगी को नौ लाख का चेक दिया गया। अंकिता को साढ़े सात लाख व सूरज पंवार को छह लाख का चेक दिया गया।

अंकिता, मानसी नेगी, सूरज पंवार, अनु कुमार व रेशमा पटेल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर बैंगलुरू में होने की वजह से इनका पुरस्कार एक्सीलेंस सेंटर देहरादून के छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया। समारोह में रेखा सिंह को चार लाख 50 हजार, रेशमा पटेल को चार लाख, विकास शर्मा को एक लाख का चेक दिया गया। इसके अलावा सोनिया, गौरी कोठियाल, सूरज पंवार, सचिन सिंह बोरा, रमनीत कौर, माया कुमारी, परमजीत बिष्ट, अनु कुमार, आदित्य नेगी, अंशुल ढोंडियाल, चंदन सिंह और प्रियांशु को सम्मानित किया गया।

बॉक्सिंग में इनका हुआ सम्मान : बॉक्सिंग में पवन गुरुंग, मोहिनी राणा, अमन, संजय कुमार, रचित सिंह रावत, दीपक धामी, निकिता चंद, कोमल मेहता, भूमिका महर, दिव्यांशु बिष्ट, शोभा कोहली, विश्वास मेहरा, योगेश पंवार, बृजेश टम्टा, आरती धारियाल, गायत्री कसन्याल, सोहिल राणा, माही बिष्ट, अनुज सिंह महर, सक्षम चंद, नेहा वल्दिया, कोमल नगरकोटी, अर्षित कुमार को पुरस्कृत किया गया।

इन खेलों के खिलाड़ी भी हुए पुरस्कृत : खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने बैडमिंटन, कबड्डी, शूटिंग, कुश्ती, जूडो, रोइंंग, फेंसिंग, स्कीइंग, पैरा खेल, क्याकिंग एंड कैनाइंग, क्रिकेट, आर्चरी, स्केटिंग के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया।
news