April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हरिद्वार- विधवा महिला से यूपी के युवक ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, विरोध पर दी हत्या की धमकी !!

हरिद्वार;  रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी विधवा महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र निवासी विधवा महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी।

इस बीच यूपी के बागपत निवासी आरोपी आशु शर्मा से मुलाकात हुई। आरोप है कि आशु ने उससे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब विरोध किया तो जल्द ही उससे शादी करने की बात कही। महिला ने जब शादी के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया।

विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की और हत्या करने की धमकी दी। पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
news