उत्तराखंड; उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नौ मरीज मिले हैं। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सामने आए नौ मामलों में देहरादून के छह, उत्तरकाशी के दो और नैनीताल का एक मरीज शामिल है। जबकि इस दौरान दो कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
अब कुल 32 कोरोना संक्रमितों में देहरादून के 19, हरिद्वार के छह, नैनीताल के दो, पौड़ी का एक और उत्तरकाशी के चार मरीज शामिल हैं। वहीं मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के 28 सत्र चले, जिनमें 232 लोगों को वैक्सीन दी गई।