April 30, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दिल्ली- देहरादून, रामनगर और टनकपुर से नई रेलगाड़ियां, मांगों को लेकर मुख्यमंत्री केंद्रीय रेल मंत्री से करेंगे मुलाकात !!

दिल्ली; वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सरकार के आला अफसरों की बैठक करने के बाद रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की योजनाओं के लिए नई दिल्ली जाएंगे। इस दौरान उनका केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है।

वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं। राज्य की रेलवे से जुड़े प्रस्तावों और मांगों को लेकर सीएम केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करेंगे। बकौल सीएम, उन्होंने पिछले दिनों रेल मंत्री से भेंट में देहरादून, रामनगर और टनकपुर से नई रेलगाड़ियां शुरू होनी हैं। वह फिर इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री से चर्चा करेंगे। सीएम, सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से भी भेंट कर सकते हैं।

news