दिल्ली; सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए 1774 करोड़ रुपये की विशेष सहायता देने की मांग की। मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर सीएम ने परियोजना के लिए धनराशि देने का आग्रह किया।
सीएम ने कहा, सौंग बांध पेयजल परियोजना से दून की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। दून शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति नलकूप के माध्यम की जा रही, जिससे भूजल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है। दून की बढ़ती आबादी के कारण पेयजल की मांग तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भविष्य की मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं होगी।
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा : इस समस्या को देखते हुए भविष्य में सतत पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए सौंग नदी पर पेयजल परियोजना प्रस्तावित है। परियोजना के निर्माण से 150 एमएलडी पेयजल 10 लाख आबादी को उपलब्ध होगा। भूजल स्तर बढ़ने से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आएगी। साथ ही नलकूपों के संचालन व रखरखाव संबंधी व्यय में भी कमी आएगी। निर्माण से झील का निर्माण होगा।