उत्तराखण्ड; क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह पर आरोप लगाने वाली तीनों पीड़िताओं के पुलिस ने बुधवार को मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए। दोपहर से शाम तक चली प्रक्रिया में पीड़ित खिलाड़ियों ने तहरीर में लगाए आरोपों को दोहराया है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में भी उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता था।
मामले में अगली कार्रवाई के लिए पुलिस अब नरेंद्र शाह के एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रही है। डिस्चार्ज होते ही उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। कोच नरेंद्र शाह का ऑडियो वायरल होने के बाद एक साथ तीन पीड़िताओं ने आरोप लगाए थे। इनमें से एक की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाने में मुदकमा दर्ज कर लिया गया था।
शुरुआत में जांच डीएसपी अनिल जोशी को सौंपी गई थी। लेकिन, बाद में जांच सीओ सदर पंकज गैरोला को दे दी गई। सीओ ने पिछले दिनों तीनों पीड़िताओं के बयान दर्ज किए थे। पुलिस नरेंद्र शाह पर कार्रवाई करती इससे पहले ही वह पेट में दिक्कत की बात कहते हुए एम्स में भर्ती हो गया। अभी वहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
फिलहाल मुकदमे में धाराएं बढ़ाए जाने की संभावना नहीं : फिलहाल मुकदमे में धाराएं बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है। सीओ गैरोला ने बताया कि नरेंद्र शाह की बृहस्पतिवार को एंडोस्कॉपी की जानी है। वहां से डिस्चार्ज होने के बाद ही अगली कार्रवाई की जा सकती है।