December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- फिर बढ़ रहा कोरोना, इक्यावन नये संक्रमित मिले केस, कोविड से घबराने की जरूरत नहीं, सचिव स्वास्थ्य ने कहा !!

देहरादून; उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 51 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 44 संक्रमित मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को 417 सैंपलों की जांच की गई।

इसमें 44 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें देहरादून जिले में 44, अल्मोड़ा, चमोली, हरिद्वार जिले में दो-दो, पौड़ी जिले में एक संक्रमित मिला है। जबकि 55 संक्रमित ठीक हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 98 हो गई है।

कोरोना से घबराएं नहीं, सतर्कता और सावधानी बरतें : सचिव स्वास्थ्य एवं आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि कोविड से घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को कोविड नियमों का पालन कर सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से हेल्थ फॉर ऑल थीम पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। गैर संक्रामक रोगों से बचने के लिए जीवनशैली में बदलाव बेहद जरूरी है। उचित खान पान, नियमित व्यायाम अपनाने व भोजन में तेल,चीनी, नमक की कम मात्रा और पौष्टिक खाद्य पदार्थाे का इस्तेमाल कर स्वस्थ रह सकते हैं।
news