हरिद्वार; धर्मनगरी के दौरे पर पहुंचे सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी तक एक 11 लाख से अधिक यात्री चारधाम के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। उन्हें अनुमान है कि इस बार पिछले साल का 50 लाख का आंकड़ा पार होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन यात्रियों का होटल बुक हो जाएगा, उनका चारधाम यात्रा का स्वत: ही पंजीकरण मान लिया जाएगा। चारधाम यात्रा के लिए आने वाले प्रत्येक यात्री को दर्शन कराए जाएंगे।
कहा कि हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव भी कहा जाता है। यहां से ही यात्रा शुरू होती है। अभी लोगों का आना जाना भी शुरू हो गया है। इसलिए चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए पहले से ही बैठक कर रहे हैं। चमोली के जोशीमठ में मैराथन बैठक में बड़ा अच्छा यात्रा का संदेश मिला है। जोशीमठ और उत्तराखंड के लोग चारधाम यात्रा के लिए तैयार हैं।