उत्तराखण्ड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग की जमीन पर बनी मजारों की वैधता जांचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मजारों को देखरेख करने वालों को नोटिस दिया जाए। यदि वैधता साबित नहीं होती है तो उन्हें तोड़ दिया जाए। सीएम ने कैंची धाम में पहाड़ी परिक्षेत्र के अनुरूप पायलट पार्किंग बनाने की भी बात कही।
सोमवार शाम काठगोदाम सर्किट हाउस में डीएम, सीडीओ और डीएफओ के साथ हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने वन भूमि पर बनी मजारों पर नाराजगी जताई। सीएम ने कहा कि वन भूमि में अवैध कब्जे हैं। इसके पीछे बड़ा षडयंत्र चल रहा है।
यह षडयंत्र लैंड जिहाद मजार के रूप में सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि प्रशासन इसे बलपूर्वक हटाएगा। निजी स्कूलों की ओर से एनसीआरटी की किताबों, ड्रेस आदि की मनमानी पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं।