December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- मुख्यमंत्री धामी ने कहा चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड तैयार, तीर्थयात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं !!

उत्तराखंड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड तैयार है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। मैं स्वयं लगातार व्यवस्थाओं व तैयारियों की समीक्षा कर रहा हूं।

बुधवार को सर्वे आफ इंडिया हाथीबड़कला में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड तैयार है। देश दुनिया से आने वाले श्रद्वालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा की जा रही है।

अब तक चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर चार बैठकें हो चुकी हैं। सीएम ने कहा कि बीते दिनों औली में मैराथन के आयोजन से चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों में यह संदेश गया कि यात्रा के लिए जोशीमठ भी तैयार है।

पहली बार घोड़े खच्चरों के लिए गौरीकुंड में बनाए शेड : पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े खच्चरों के लिए पहली बार गौरीकुंड में शेड बनाए गए। जहां पर दो हजार घोड़े खच्चरों की व्यवस्था की गई है। अब तक यात्रा के लिए 3800 घोड़े खच्चरों का पंजीकरण किया गया। बीमार पशुओं का पंजीकरण नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 10 पशु चिकित्साधिकारियों को तैनात किया गया। इसके लिए 18 स्थानों पर पानी की व्यवस्था की गई। यात्रा मार्ग पर पशु क्रूरता करने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी जाएगी।
news