December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- स्थापित दवा कंपनियों से लिए दवा के सैंपल जांच में गुणवत्ता मानकों पर खरा न उतरने पर तेरह कंपनियों को किया गया नोटिस जारी !!

उत्तराखंड; उत्तराखंड में स्थापित दवा कंपनियों से लिए गए दवा के सैंपल जांच में गुणवत्ता मानकों पर खरा न उतरने पर 13 कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में अभियान चलाया हुआ है। प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिले में लगभग 285 से अधिक फार्मा कंपनियों हैं।

राज्य में बनने वालीं दवाइयों का निर्यात किया जाता है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राज्य खाद्य औषधि संरक्षा विभाग की ओर से दवाईयों की गुणवत्ता की जांच की गई। राज्य से भेजे गए 13 कंपनियों की दवाईयों के सैंपल गुणवत्ता मानकों पर सही नहीं पाए गए, इन सभी को सीडीएससीओ ने नोटिस जारी कर दिया है।

वहीं, राज्य ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह ने बताया कि सीडीएससीओ की ओर से फार्मा कंपनियों को नोटिस जारी होने की सूचना अभी नहीं मिली है, हालांकि सैंपल जांच के लिए जरूर भेजे गए थे।

news