December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- क्लस्टर उत्कृष्ट स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की की जाएगी नियुक्ति, छह सौ तीन प्राथमिक, छिहत्तर उच्च प्राथमिक बनेंगे क्लस्टर उत्कृष्ट विद्यालय, प्रस्ताव पास !!

उत्तराखंड;  उत्तराखंड में 603 प्राथमिक और 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लस्टर उत्कृष्ट विद्यालय बनेंगे। इसके प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। पांच किलोमीटर की सीमा में आने वाले इन स्कूलों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

क्लस्टर उत्कृष्ट स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर आदि उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इन स्कूलों में खेल सुविधाओं के लिए खेल मैदान विकसित किए जाएंगे। क्लस्टर स्कूल को छोड़कर अन्य आस पास के स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके लिए छात्र-छात्राओं को तय धनराशि दी जाएगी। छात्र-छात्राओं के स्कूल में आने जाने की व्यवस्था तय करने के लिए जनपद स्तर पर संबंधित जिले के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित होगी। जो क्लस्टर स्कूलों में आसपास के स्कूलों से आने वाले छात्र-छात्राओं के एस्कार्ट की सुविधा सुनिश्चित करेगी। जबकि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी छात्र-छात्राओं के लिए ट्रांसपोर्ट की स्थानीय व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे।

news