उत्तराखण्ड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फरमान पर शासन ने खाली पदों को भरने के लिए जो प्रस्ताव (अधियाचन) मांगे थे, वे विभागों की सुस्ती की वजह से अटक गए हैं। दिव्यांग श्रेणी के पदों के चिन्हांकन में देरी के कारण प्रस्ताव तैयार करने का काम पूरा नहीं हो पाया। मुख्य सचिव ने विभागों के इस सुस्त रवैये पर नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने विभागों को एक हफ्ते के भीतर चिन्हांकन कर अधियाचन शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। कार्मिक विभाग को भरोसा है कि अगले एक हफ्ते में विभागों से खाली पदों को भरने के लिए अधियाचन प्राप्त हो जाएंगे, जिन्हें मई में हर हाल में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया जाएगा।
विभागों में हजारों की संख्या में पद खाली : प्रदेश सरकार के विभागों, निगमों, बोर्डों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, इकाइयों में हजारों की संख्या में पद खाली हैं। मुख्यमंत्री धामी ने नया वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले ही सभी विभागों से भरे जाने वाले जरूरी पदों के प्रस्ताव समय से तैयार कर भेजने के निर्देश दिए थे। विभागों ने प्रस्ताव तैयार कर भी लिए, लेकिन दिव्यांग श्रेणी के पदों के चिन्हांकन की प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो पाई, जिससे प्रस्ताव लटक गए।