December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

रूड़की- मकान निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर हुआ पथराव और तलवारबाजी, विवाद को देखते हुए पुलिस बल किया गया तैनात !!

रूड़की; गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इतना ही नहीं जमकर पथराव और तलवारबाजी भी हुई। जिसमें दोनों पक्षों के करीब सात लोग घायल हो गए। इनमें से चार की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है।

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तलवार और अन्य सामान बरामद किया है। उधर, सिविल अस्पताल में दोनों पक्षों की भारी भीड़ जमा हो गई। सिविल अस्पताल में कोई विवाद ना हो इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि  मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

news