उत्तराखंड; जनसंख्या असंतुलन के तहत पुलिस सत्यापन अभियान को और तेज करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गृह विभाग की बैठक में राज्य की आतंरिक सुरक्षा की समीक्षा की और उच्चाधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए। बैठक आंतरिक रखी गई थी। इसमें अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अलावा गृह विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री सत्ता की बागडोर संभालने के दिन से ही राज्य में जनसांख्यिकी संतुलन की बात कर रहे है। राज्य में जनसंख्या नीति बनाए जाने की भी बातें भी हो रही हैं। इस बीच धामी सरकार ने राज्य में असामाजिक तत्वों की आवाजाही और आवंछनीय लोगों की गतिविधियों को पहचान करने और नजर रखने के लिए सत्यापन अभियान चलाया है।