हरिद्वार; सात माह बाद आज गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के निर्माण के लिए जमीन का हल निकलने की उम्मीद है। डीएम विनय शंकर पांडेय ने बैठक बुलाई है। बैठक में गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने और फिर आवंटन को लेकर चर्चा होगी।
गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के निर्माण के लिए सिख समाज लंबे समय से आंदोलन कर रहा है। आज तक निर्माण के लिए भूमि नहीं मिल पाई है। भूमि आवंटन के लिए पांच अगस्त 2022 को राज्यपाल के सचिव की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह में बैठक हुई थी।
जमीन मिलने की बड़ी उम्मीद : बैठक में रानीपुर मोड प्रेम नगर आश्रम के पास स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी का निर्माण कराने के लिए सहमति बनी थी लेकिन सिंचाई विभाग ने उक्त जमीन को देने से इंकार कर दिया। अब सात माह बाद फिर से शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक बुलाई गई है।
सुबह 11 बजे से डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने और फिर आवंटन को लेकर चर्चा होगी। बैठक से सिख समाज के लोगों को गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के निर्माण के लिए जमीन मिलने की बड़ी उम्मीद है।