December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- कोरोना संक्रमण छह जिलों में इक्कीस नए मामले सामने, प्रदेश में घट रही कोरोना संक्रमितों की संख्या !!

उत्तराखण्ड;  प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। बृहस्पतिवार को छह जिलों में 21 लोग संक्रमित मिले। वर्तमान में कुल 147 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 620 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 21 लोग संक्रमित मिले हैं।

देहरादून जिले में सात, नैनीताल में पांच, रुद्रप्रयाग में चार, चंपावत व हरिद्वार में दो-दो, पौड़ी जिले में एक संक्रमित मिला है। 91 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में 147 सक्रिय मामले हैं।

news