चार धाम यात्रा; खराब मौसम के कारण केदारनाथ हेली सेवा रद्द होने पर तीर्थयात्रियों के टिकट भी रद्द कर दिए जा रहे हैं। उन्हें उसी टिकट पर दूसरे दिन हेली यात्रा का मौका नहीं दिया जा रहा है, इसकी जगह टिकट का पैसा रिफंड कर दिया जा रहा है, जिससे उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
केदारनाथ यात्रा के लिए राजस्थान से आए राजेंद्र पपटान ने 6 मई के लिए हेली टिकट बुक किया था। उन्हें हेलीकॉप्टर से जाने के लिए शाम को 3 से 6 बजे का स्लाॅट दिया गया। वह यात्रा के लिए तीन दिन पहले ही गुप्तकाशी पहुंच गए थे।
मौसम खराब होने से उड़ान रद्द हो गई, जिससे टिकट भी रद्द हो गया। राजेंद्र का कहना है कि वह केदारनाथ की पैदल यात्रा नहीं कर सकते हैं, जिससे उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली की प्रियंका सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्हें भी 6 मई का ही टिकट मिला था, लेकिन उड़ान रद्द होने पर टिकट भी रद्द हो गया।
12 मई तक सभी हेली टिकट बुक : केदारनाथ धाम में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। जिस कारण हेलीकॉप्टरों की उड़ान भी बाधित हो रही है। फिलहाल 12 मई तक हेली सेवा के सभी टिकट बुक है। ऐसे में जिन यात्रियों का टिकट रद्द किया जा रहा है, उन्हें दोबारा टिकट मिलना आसान नहीं है।