गढ़वाल विश्वविद्यालय ने इस बार अंतर संकाय प्रतियोगिताएं चौरास स्थित प्रेक्षागृह और अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताएं बादशाहीथौल (नई टिहरी) में कराने का निर्णय लिया था। इससे नाराज छात्रसंघ पदाधिकारियों ने शनिवार को डीएसडब्ल्यू भवन के गेट पर ताला लगाकर खुद को बंद कर दिया था। छात्र नेता दोनों ही कार्यक्रम पूर्व की भांति बिड़ला परिसर में आयोजित करने की मांग कर रहे थे।
तीन दिन से चल रहे हंगामे को देखते हुए सोमवार को एसडीएम अजयवीर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल की मध्यस्थता में प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, बादशाहीथौल परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई, डीएसडब्ल्यू महावीर नेगी व मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी की छात्रसंघ पदाधिकारियों की वार्ता हुई।
छात्र नेताओं ने अधिकारियों से टेंट का टेंडर निरस्त करने और प्रतियोगिताएं बिड़ला परिसर में करवाने की मांग की। वार्ता के बाद दोनों प्रतियोगिताएं बिड़ला परिसर में कराने पर सहमति बनी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अगले सत्र से विवि के तीनों परिसरों में प्रतियोगिताएं रोटेशन में आयोजित होंगी लेकिन छात्र नेता इससे नाराज हो गए और चार बजे बाद पुन: ताला लगाकर अंदर बैठ गए। शाम साढ़े पांच बजे छात्रों की मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी से वार्ता हुई। नियंता के समझाने पर छात्र बाहर आ गए। अब मंगलवार को मामले को लेकर दोबारा बैठक होगी।
डीएसडब्लू बोर्ड के सदस्य देंगे इस्तीफा : प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चल रहे विवाद को देखते हुए डीएसडब्ल्यू बोर्ड के कुछ सदस्यों ने त्यागपत्र देने की बात कही है। सदस्यों का कहना है कि आयोजन के लिए लंबे समय से तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में इस पर विवाद करना उचित नहीं है।