हरिद्वार; कनखल थाना क्षेत्र में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। महिला के ट्रक चालक प्रेमी ने उसकी ही दस वर्षीय मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। लेकिन हैरत की बात ये है कि मां ने इसका विरोध करने के बजाय आरोपी का साथ दिया। बेटी को मुंह बंद रखने की धमकी दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मां को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी ट्रक चालक प्रेमी फरार है। जिसकी तलाश में टीम दबिश दे रही है।
पुलिस के मुताबिक, पिरान कलियर के एक गांव निवासी दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व्यक्ति की पत्नी का सीमेंट का ट्रक चलाने वाले मदन शर्मा निवासी खेड़ी मुबारिकपुर लक्सर से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला पिछले करीब एक महीने से उसके साथ लिव इन रिलेशन में थी। उसके तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी 10 साल की एक बेटी है। सोमवार की देर रात कनखल थाने पहुंचे व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पत्नी विवाद होने के बाद एक माह पहले बटी को साथ लेकर प्रेमी के साथ रहने के लिए चली गई थी।
बच्ची ने पड़ोसी महिला को सुनाई आपबीती : बेटी को दो दिन पहले वह अपने साथ घर ले गया। बच्ची ने घर पहुंचने के बाद पड़ोसी महिला को आपबीती सुनाई। बताया कि मां के प्रेमी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस पर मांग ने चुप रहने के लिए कहा। पड़ोसी महिला ने बच्ची के पिता को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पिता बेटी को साथ लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया।